Friday, January 23, 2026

पार्षद को धमकाया, एफआईआर दर्ज

Must Read

कोरबा। नगर निगम के भाजपा पार्षद को भला-बुरा कहते हुए बलात्कार में फंसा देने की धमकी दी गई। सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा हटाने पहुंचे निगम अमले की कार्रवाई का गुस्सा पार्षद को झेलना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण श्रीवास वार्ड क्रमांक 17 के पार्षद हैं। उनके मोहल्ले में निवासरत महिला एवं उसका पुत्र जीतू राठौर के द्वारा हास्पिटल की जगह एवं गली में अवैध कब्जे किया जा रहा है। जिस पर नगर पालिका निगम के द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जा तोड़ने 9 जनवरी को कार्रवाई हुई थी। तब उक्त दोनों के द्वारा पार्षद श्रीवास को गाली-गलौच करते हुए जान से मार देने एवं बलात्कार जैसे संगीन अपराध में झूठा फंसा देने की धमकी देते हुए पूरे मोहल्ले के सामने अपमानित किया। बोलने लगे कि तुम पार्षद हो, हमारे वोट से ही पार्षद बने हो और हमारा घर निगम के द्वारा तोड़ा जा रहा है और तुम कुछ कर नहीं रहे हो। तुम्हारी औकात क्या है हम देख लेंगे, कहते हुए घोर अपमानित किया गया। पार्षद एवं मोहल्ले वासियों को अपमानित महसूस हुआ जिसके संबंध शिकायत पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 296-, 3(5)-, 351(3)बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This