Wednesday, January 28, 2026

पाली महोत्सव में बिखरेगी सुरों की छटा, सजेगी ठहाकों की महफ़िल

Must Read

पाली महोत्सव में बिखरेगी सुरों की छटा, सजेगी ठहाकों की महफ़िल

कोरबा । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले पाली महोत्सव में इस बार बॉलीवुड एवं छालीवुड का संगम देखने को मिलेगा। जहां सुप्रसिद्व बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर एवं सोना महापात्रा की सुरीली आवाज से शाम सजेगी,तो वहीं छत्तीसगढ़ के गायक अनुराग शर्मा अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा भी अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगी। पद्म श्री हास्य कवि सुरेंद्र दुबे अपने साथियों के साथ हंसगुल्ले बांट समूचे जिलेवासियों को हंसाएंगे । उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले पाली महोत्सव में इस बार सबके अलग भव्यता दिखेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीकांत कसेर ने उक्ताशय की जानकारी साझा करते हुए बताया कि 7 मार्च को पाली महोत्सव का प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव करेंगे। इस दिन बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अपनी सुरीली आवाज की जादू बिखेरेंगी तो वहीं पद्म श्री हास्य कवि सुरेंद्र दुबे अपने साथियों के साथ कोरबावासियों को गुदगुदाएंगे। 8 मार्च को समापन अवसर के दिन बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर , छालीवुड सिंगर अनुराग शर्मा व अभिनेत्री शालिनी विश्वकर्मा भी अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगी। इस तरह 2 दिन पाली महोत्सव में बॉलीवुड और छालीवुड के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। कोरबा। गौरतलब हो कि स्थानीय संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ देश की विभिन्न संस्कृतियों से परिचय कराने तथा पर्यटन की संभावनाओं के विकास तथा प्रचार-प्रसार हेतु पाली महोत्सव का आयोजन किया जाता है । जिसमें प्रतिष्ठित/ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक कलाकार जो देशभक्ति, छत्तीसगढ़ी गीत, लोक नृत्य, नृत्य नाटिका, शास्त्रीय संगीत एवं गायन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले कलाकार प्रस्तुति देते हैं।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This