Thursday, July 17, 2025

पाली विकासखंड के गांवों में मलेरिया का प्रकोप

Must Read

पाली विकासखंड के गांवों में मलेरिया का प्रकोप

कोरबा। जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत पोंटापानी पंचायत के सोनइपुर गांव में मलेरिया पैर पसार रहा है। अबतक एक दर्जन से अधिक लोग मलेरिया की चपेट में आए हैं। जिसमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। मलेरिया के बढ़ते प्रकोप की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कैंप लगाने के साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मलेरिया पीड़ितों के साथ-साथ ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी भी बांटी गई। बताया जाता है कि सोनपुर में ब्लड स्लाइड लेने के साथ 12 लोगों को मलेरिया से पीड़ित पाया गया था। इनमें से 7 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वर्तमान में 5 लोगों का उपचार किया जा रहा है।

Loading

Latest News

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबी-चिरमिरी स्टेट हाईवे पर बना गड्ढा, हादसे का खतरा कोरबा। जिले के दूरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक अंतर्गत चोटिया,...

More Articles Like This