Wednesday, August 20, 2025

पावर प्लांट हादसा मामले में जिम्मेदारों पर अपराध दर्ज

Must Read

पावर प्लांट हादसा मामले में जिम्मेदारों पर अपराध दर्ज

कोरबा। पावर प्लांट में कार्य के दौरान करंट लगने से झुलसे ठेका मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने ठेका कंपनी के पदाधिकारी समेत जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दर्री थाना अंतर्गत बिजली कंपनी के एचटीपीपी प्लांट में 7 अगस्त की सुबह 10.30 बजे घटना हुई थी, जहां काम करते समय ठेका मजदूर सुरेंद्र साहू (35) निवासी अयोध्यापुरी (दर्री) व इंजीनियर आकाश कुजूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। दोनों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था।यहां 8 दिन तक उपचार के बाद शुक्रवार सुबह सुरेंद्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन ने मामले में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की थी। दर्री पुलिस ने मामले में मर्ग डायरी मिलने के बाद जांच की। इसमें मेमर्स जीनेक्श इंफ्रा इस्ट्रक्चर कंपनी के पदाधिकारी व जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक (उपेक्षापूर्ण) व बिना सुरक्षा उपकरण के कार्य कराने से कार्य के दौरान मृत्यु के मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This