Tuesday, July 1, 2025

पिकनिक मनाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

Must Read

पिकनिक मनाने गए युवक की चाकू मारकर हत्या

कोरबा। जिले के दीपका-गेवरा क्षेत्र से सक्ती जिले के नगरदा में पिकनिक मनाने गए छात्र और युवकों के बीच मारपीट की घटना हो गई। इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। प्रारम्भिक तौर पर ज्ञात हुआ है कि गेवरा से पिकनिक मनाने के लिए 17 युवकों का समूह नगरदा गया था। पिकनिक स्पॉट पर किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया और मामला बढऩे पर मारपीट पर उतारू हो गए।बताया जा रहा है कि एक युवक ने निखिल सिंह पिता संजय सिंह को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। घटना होते ही युवकों में हडक़म्प मच गई। मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गई। मौके पर सक्ती पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। छात्रों के परिजन घटना की जानकारी के बाद सक्ती रवाना हुए। मृतक के पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि कुल 17 युवकों में से तीन लोग फरार हैं। बहरहाल इस मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This