Tuesday, July 8, 2025

पिकनिक स्पॉट झोराघाट में पुलिस अलर्ट मोड पर पुलिस

Must Read

पिकनिक स्पॉट झोराघाट में पुलिस अलर्ट मोड पर पुलिस

कोरबा। जिले के जाने-माने पिकनिक स्पॉट झोराघाट का माहौल संभ्रांत लोगों के लिए हर हाल में बेहतर रहे, इसके लिए पुलिस प्रयत्नशील है। अब पुलिस ने निगरानी तेज की है। इस बार भी रविवार को पुलिस अलर्ट रहेगी। अराजक तत्वों को सचेत किया गया है कि कुछ भी गड़बड़ किया तो खैर नहीं होगी।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे सभी स्थान जहां पर लोगों की पहुंच परिवार के साथ होती है और उनकी अलग पहचान है, उन्हें आदर्श बनाने के लिए काम किया जा रहा है। झोराघाट भी इसी में शामिल है। बीते हफ्ते वहां बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई थी। उसमें शामिल कई लोग नशा करते मिले तो कई नशे की स्थिति में वाहन चलाते पकड़े गए। बहुत सारे लोगों ने नियम तोडऩे की कोशिश भी की। ऐसे सभी लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं पर कार्रवाई की। ऐसे अराजक तत्वों को लेकर कोई ढिलाई करने के मूड में पुलिस बिल्कुल नहीं है। जहां कहीं भी ऐसी स्थिति पेश आएगी, संबंधितों से पूरी सख्ती के साथ पुलिस निपटेगी और कड़ा सबक सिखाएगी। गर्मी के मौसम में कुछ घंटे की राहत के लिए लोग इस प्रकार के केंद्रों में स्वाभाविक रूप से पहुंचते हैं। इस दौरान संभ्रांत वर्ग को परेशानी में डालने वाले तत्वों को सबक सिखाना पुलिस का काम है। रविवार को लेकर भी पुलिस सतर्क है। उसने अपने मुखबिरों को भी संबंधित क्षेत्र में सक्रिय किया है।

Loading

Latest News

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी ने दी आंदोलन की चेतावनी

मुआवजा घोटाले में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने उठी मांग, सख्त कार्रवाई नहीं होने पर आम आदमी पार्टी...

More Articles Like This