Tuesday, January 27, 2026

पीएम स्वनिधि विशेष शिविर में विविध किस्त के ऋण के लिए प्राप्त हुए 149 आवेदन, सियान सदन घंटाघर में आयोजित हुआ पीएम स्वनिधि लोककल्याण विशेष शिविर

Must Read

पीएम स्वनिधि विशेष शिविर में विविध किस्त के ऋण के लिए प्राप्त हुए 149 आवेदन, सियान सदन घंटाघर में आयोजित हुआ पीएम स्वनिधि लोककल्याण विशेष शिविर

कोरबा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किए जाने आयोजित किए गए लोक कल्याण शिविर में विभिन्न व्यवसाय करने वाले शहरी पथ विक्रेताओं से विभिन्न किस्त के ऋण के लिए 149 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं परिवार का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कर उनका डाटा तैयार करने एवं शासन की विविध योजनाओं से इन परिवार के सदस्यों को जोड़ने के संबंध में प्रोफाईलिंग तैयार किए जाने 20 आवेदन पत्र जमा कराए गए। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दिलाने आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला शहरी विकास अभिकरण एवं नगर पालिक निगम के तत्वाधान में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आवश्यक कार्यवाही एक अभियान के रूप में संचालित की जा रही है, इसके साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को योजना से लाभांवित किए जाने घंटाघर के समीप स्थित सियान सदन में विशेष शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी एवं उपायुक्त बीपी त्रिवेदी व मिशन प्रबंधक मनीष भोई ने बताया कि आयोजित किए गए विशेष शिविर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के लिए शहरी पथ विक्रेताओं के द्वारा 15 हजार रूपये प्रथम ऋण हेतु 87 आवेदन पत्र, 25 हजार रूपये के द्वितीय ऋण हेतु 53 आवेदन पत्र एवं 50 हजार रूपये के तृतीय ऋण हेतु 09 आवेदन पत्र जमा कराए गए। उन्होंने बताया कि परिवारों के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कर उनकी प्रोफाईल तैयार करने व उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के संबंध में शिविर में 20 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। शिविर के दौरान लीड बैंक मैनेजर सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, शहरी पथ विक्रेता आदि के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही व स्टाफ उपस्थित थे।
बॉक्स
पीएमएवाई की दी गई जानकारी
सियान सदन में आयोजित शिविर में भारत सरकार के महत्वपूर्ण अभियान अंगीकार -2025 का काउंटर भी स्थापित किया गया था। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी व एएचपी घटकों की सघन जानकारी निगम के सफाईमित्रों, कामगारों व स्वच्छता दीदियों के साथ-साथ शिविर में आने वाले अन्य लोगों को प्रदान की गई तथा योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त करने, आवेदन को भरकर जमा करने आदि की प्रक्रिया के साथ-साथ संबंधित दस्तावेजों व पात्रता आदि के संबंध में भी आवश्यक जानकारियॉं उन्हें मुहैया कराई गई।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This