पीजी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया युवा दिवस
कोरबा। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के रेड रिबन क्लब,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा युवा संवाद, परिचर्चा, निबंध, पोस्टर, क्वीज, लोकसंस्कृति से ओतप्रोत समूह नृत्य, एक्टिविटी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर युवा उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवा के नाम संदेश का लाइव टेलीकास्ट प्रसारण भी प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी छात्रों एवं स्टॉफ ने देखा। उक्त युवा उत्सव कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आरबी शर्मा, पिरामल फाउंडेशन गांधी फेलोशिप कोरबा से डिस्ट्रिक्ट लीडर मोहम्मद अहमद एवं टीम, यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रथमेश मानेकर, रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ.बीएल साय, डॉ.धनेश्वरी दुबे की उपस्थिति रही। संस्था के प्रभारी प्राचार्य ने युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत रहे हैं। स्वामी विवेकानंद का जन्म आज ही के दिन 1863 में हुआ । वर्ष 1985 से प्रतिवर्ष इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।आज राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 का थीम वाक्य है उठो,जागो और अपने पास की शक्ति को पहचानो। यूनिसेफ से प्रथमेश मानेकर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का वक्तव्य, कर्म, व्यवहार एवं सम्पूर्ण जीवनी हमें आजीवन प्रेरित करेगा। यूनिसेफ के माध्यम से हम युवाओं के साथ बाल सुरक्षा, एनीमिया रोकथाम, सुपोषण, टीकाकरण, सिक सेल, स्वच्छता पर मिलकर काम करेंगे। पिरामिल फाउंडेशन से मोहम्मद अहमद एवं टीम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सबके प्रेरणास्रोत हैं, हम सभी युवा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर निर्मल ग्राम के साथ, निर्मल एवं स्वच्छ आंगनबाड़ी पर फोकस करेंगे।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पटेल व आभार प्रदर्शन डॉ.बीएल साय ने किया।