Saturday, March 15, 2025

पीली कोठी में 5 से 12 सितंबर तक बहेगी भागवत कथा की बयार

Must Read

पीली कोठी में 5 से 12 सितंबर तक बहेगी भागवत कथा की बयार

कोरबा। दीनदयाल मार्केट पावर हाऊस रोड स्थित पीली कोठी में 5 से 12 सितंबर तक भागवत कथा की बयार बहेगी। सिंघानी गोयल परिवार के द्वारा आयोजित होने जा रही इस कथा में व्यासपीठ से गोस्वामी गोविन्द बाबा के द्वारा कथा का रसास्वादन कराया जाएगा। 5 सितंबर को प्रात: 9.30 बजे कथा का शुभारंभ अवसर पर शोभयात्रा निकाली जाएगी जो लक्ष्मीनारायण मंदिर मिशन रोड से पीली कोठी कथा स्थल तक पहुंचकर विराम लेगी। इसके पश्चात मंगलाचरण के साथ भागवत पुराण को स्थापित किया जाएगा एवं श्रीमद् भागवत महात्म्य का वर्णन कथाचार्य करेंगे। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से प्रभु ईच्छा तक कथा का वाचन किया जाएगा। 12 सितंबर को प्रात: 8 बजे गीता पाठ, पूर्णाहुति एवं प्रसाद के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा। 5 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12:30 बजे से भंडारा का आयोजन पीली कोठी में निर्धारित किया गया है। आयोजक सिंघानी गोयल परिवार (ऑटो सेंटर, अग्रवाल मोटर्स) ने नगरवासियों से सपरिवार कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This