पुजारी के मोबाइल चोरी का प्रयास, दो पकड़ाए
कोरबा। कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी स्थित शनि मंदिर में चोरी करने पहुंचे दो युवकों की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर खातिरदार की। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों पुजारी का मोबाईल चोरी कर भागने के फिराक में थे,लेकिन सफल नहीं हो सके। दोनों युवक रामसागर पारा के निवासी है,जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।दो चोर जो सीतामणी स्थित शनि मंदिर में चोरी करने पहुंचे थे। इससे पहले की दोनों अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते।पकड़े गए। दरअसल दोनों युवक रामसागर पारा के निवासी है,जो मंदिर में पुजारी का मोबाईल चोरी करने पहुंचे थे। पूजा में व्यस्त पुजारी का मोबाईल दोनों ने पार कर लिया था,और भागने के फिराक में थे,लेकिन पुजारी ने दोनों को देख लिया और लोगों के सहयोग से पकड़ लिया। पहले तो दोनों की जमकर खातिरदारी की गई फिर पुलिस के आने तक मंदिर में बिठाए रखा। जैसे ही पुलिस मंदिर में पहुंची उसे उनके हवाले कर दिया गया।