पुनर्मूल्यांकन में पास छात्रों के लिए 10 दिन तक चलेगी प्रवेश प्रक्रिया, माशिमं का आदेश, 7 से 16 अक्टूबर तक प्रवेश
कोरबा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा वर्ष 2025 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रवेश संबंधी आदेश जारी किए हैं।
बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्रों और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगी। कुल 10 दिनों की अवधि में योग्य छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों में प्रवेश देने की अनुमति दी गई है। मंडल ने कोरबा सहित प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं के प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रवेश की पात्रता स्वयं जांच कर सुनिश्चित करें। किसी भी अपात्र छात्र या छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में विशेष सावधानी बरतने का भी आदेश जारी किया गया है। बोर्ड ने इसके साथ ही संभागीय अधिकारियों और स्कूल प्राचार्यों को यह आदेश दिया है कि प्रवेश प्रक्रिया की पूरी जानकारी संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। इसके अलावा, प्रवेश संबंधी सभी अपडेट और सूचनाएं संबंधित संस्थानों और अधिकारियों को समय पर उपलब्ध कराई जाएं।