Saturday, September 13, 2025

पुराने तालाब का मेड टूटा, आवागमन बाधित, सडक़ पर बना 15 फीट का विशाल गड्ढा

Must Read

पुराने तालाब का मेड टूटा, आवागमन बाधित, सडक़ पर बना 15 फीट का विशाल गड्ढा

कोरबा। वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द क्षेत्र के पुराने तालाब का मेड गुरुवार रात्रि अचानक टूट गया, जिससे सडक़ पर लगभग 15 फीट गड्ढा हो गया और क्षेत्रवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूटे हुए मेड के हिस्से से होकर निकलना लोगों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार रात्रि के समय मेड से गुजर रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और वह वर्तमान में आईसीयू में भर्ती है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि तालाब के मेड की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई थी। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। दादर खुर्द के स्थानीय निवासियों और भाजपा कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर तालाब के मेड को बंद किया और नगर निगम के जेसीबी के माध्यम से सडक़ पर हुए गड्ढे को पाटा जा रहा है,मेड टूटने से तालाब का पानी खेतों में चला गया जिस खेत पर खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है और किसानों ने मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है, घटना के बाद क्षेत्रवासियों में नाराजगी और सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This