Thursday, December 12, 2024

पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

Must Read

पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए सांसद को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। आदर्श सर्व समाज कल्याण संगठन ने आम जनता की मूलभूत सुविधा को लेकर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा बाल्को टाउनशिप स्थित शहीद वीर नारायण सिंह कल्याण केंद्र भद्रापारा पाडी़मार वार्ड क्रमांक-36 बालको के समीप सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों व वार्ड वासियों ने बताया कि रामपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक-20 संगम नगर बेला कछार के पास पुल निर्माण नहीं होने के कारण आम जनों एवं स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में आना जाना बंद हो जाता है। साँसद ने वार्ड वासियो व ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि पुलिया व सामुदायिक भवन के लिए वे पहल करेंगी व आमजनों की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्रीमती जेबी करपे, जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन, वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ एम सिंह कुशरो, गिरधारी बरेठ जय नारायण राजवाड़े, आरपी पटेल, राजकुमार पैकरा, छेदू सिंह नेताम, केजा राम, राजू खुसरो, गौतम दीवान, आनंद दास महंत, पहलाद दास दीवान घनश्याम आगाशी,सुंदरलाल गभेल, जनक राम गोंड, पार्वती नेताम, किरण गोंड, रूप कुंवर पटेल, जानकी राम, जेठिया बाई, संजना तिर्की, नानी बाई कुम्हार, सोन कुमार, कौशल्या नागवंशी, राधा गोंड, शांति खलखो, अनीता सोनकर, विमल महंत, धनु लता, शशि किरण, सरस्वती सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

बालको कर्मचारियों ने दिव्य ज्योति स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

बालको कर्मचारियों ने दिव्य ज्योति स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बालकोनगर, 11 दिसंबर 2024। वेदांता समूह की कंपनी भारत...

More Articles Like This