Wednesday, November 19, 2025

पुलिस जवानों से हुज्जतबाजी, जुर्म दर्ज

Must Read

पुलिस जवानों से हुज्जतबाजी, जुर्म दर्ज

कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से गाली-गलौज करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एक युवक पर अपराध दर्ज किया है। मामला विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम कोथारी का है। कोथारी के मतदान केंद्र क्रमांक 224 पर सुरक्षा के लिए हवलदार दिनेश डहरिया और सिपाही भीष्म नारंग की ड्यूटी लगाई गई थी। निर्धारित समय में सुबह 7 बजे से शुरु हुआ जो दोपहर 3 बजे जारी रहा। इसी बीच मतदान का निर्धारित समय पूरा होने के कारण केंद्र के पीठासीन अधिकारी फेंकूराम टंडन ने वोटिंग के लिए कतार में खड़े 27 मतदाताओं को टोकन जारी किया और पोलिंग स्टेशन के गेट को बंद करा दिया। दोपहर 3 बजे के बाद ग्राम कोथारी का रहने वाला सत्यजीत रात्रे पोलिंग स्टेशन के बाहर पहुंचा। हवलदार दिनेश ने यह कहते हुए उसे मतदान केंद्र के भीतर जाने से रोक दिया कि वोटिंग का समय खत्म हो गया है। इससे सत्यजीत नाराज हो गया और वह चारदीवारी को कूदकर मतदान केंद्र के अंदर घुस गया। पीठासीन अधिकारी ने जब बताया कि मतदान का समय खत्म हो गया है तब वह नाराज हो गया। हवलदार दिनेश का आरोप है कि सत्यजीत ने उससे और सिपाही नारंग से गाली-गलौज किया। दोनों को चुनाव ड्यूटी करने से रोका, सरकारी कार्य में बाधा डाला। हवलदार की ओर से घटना की जानकारी उरगा थाना को दी गई। इस मामले में सत्यजीत पर मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This