Wednesday, January 28, 2026

पुलिस डॉग बाघा को राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन

Must Read

पुलिस डॉग बाघा को राखी बांधकर मनाया रक्षा बंधन

कोरबा। गुरुवार को रक्षाबंधन के दूसरी तिथि पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विशेष आयोजन किया गया। परिषद की बहनों ने ट्रेनर सुनील कुमार और पुलिस डॉग बाघा को राखी बांधकर रक्षा बंधन मनाया। बदले में उन्होंने भी राष्ट्र रक्षा के लिए सदैव तत्पर एवं सजग रहने का वचन दिया। इस अवसर पर बहनों को वचन दिया गया कि पुलिस के जवान हर संभव मदद के लिए आप सबके साथ हैं और सबकी रक्षा के लिए तत्पर रहेगी।पावन पर्व भाई-बहनों के असीम स्नेह, प्रेम, रक्षा के संकल्प पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। परिषद की छात्रा बहनों ने हमारे राष्ट्र व समाज की सेवा में जुटे पुलिस जवानों को रक्षा बंधन पर्व पर राखी पहनाई। पुलिस डॉग बाघा व उसके ट्रेनर सुनील कुमार को एबीवीपी छात्र संघ की बहनों ने राखी के रक्षा सूत्र में बांधते हुए बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर परिषद की बहनों ने कहा कि आज के इस पावन अवसर पर हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम अपने राष्ट्र और समाज के सच्चे सेवकों को सम्मान करने का अवसर मिला। हम सभी इनके मार्गदर्शन में समाज और देश को एक नई ऊर्जा के साथ राष्ट्रोदय करेंगे।
बॉक्स-
दूसरे दिन भी बहनों ने भाईयों को बांधी राखी
नगर सहित आसपास के गांव में भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन पर भद्रा के साए के कारण 31 अगस्त को भी मनाया गया। बुधवार को नगर सहित आसपास के लोगों ने अपनी बहन से राखी बंधवाई। सुबह से ही आसपास के गांव के लोगों का नगर में राखी के त्यौहार को लेकर खासा उत्साह था। व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठान एवं घर की पूजा अर्चना पश्चात राखी बांधी।घरों में बहनों द्वारा राखी, रोली, चावल, मीठा एवं नारियल सजाकर पूजा की थाली लिये अपने भाइयों को राखी बांधी। भाइयों ने उन्हें रक्षा का वचन देते हुए, बहनों को उपहार भी दिया। कोरबा शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके में राखी का त्यौहार मनाया गया। भद्रा के कारण इस वर्ष रक्षाबंधन त्यौहार मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति रही। इस वर्ष कुछ लोगो ने 30 अगस्त को त्योहार माना एवं कुछ लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This