Sunday, January 25, 2026

पुल चोरी करने वाले मास्टरमाइंड अबतक फरार, पुलिस घोषित कर सकती है इनाम

Must Read

कोरबा। चोरों ने नहर के ऊपर बने 10 से 15 टन वजनी लोहे के पुल को ही गायब कर दिया। सुबह जब लोग उठे तो पता चला कि उनके आने जाने का एकमात्र साधन लोहे का पुल अपनी जगह से गायब है। चोरों ने सिर्फ लोहे का पुल ही गायब नहीं किया, बल्कि वहां जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन को सपोर्ट देने के लिए लगाए गए लोहे के भारी भारी एंगल भी काट लिए गए और यह सब हुआ बस एक रात के भीतर। ऐसे में आप सोच सकते हैं, कि चोर कितने चतुर और चालाक होंगे। एक ही रात में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर वो पुलिस के लिए चुनौती बन गए।
पुल की चोरी करने वाले 5 बदमाश अबतक इस वारदात में गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि घटना के दो मास्टरमाइंड मुकेश और असलम अबतक फरार हैं। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए उनपर इनाम घोषित करने की भी योजना बना रही है। पुल चोरी की घटना में पुलिस ने ठोस धाराओं के तहत कार्रवाई की है। 5 लोगों को पुलिस ने अबतक इस केस में गिरफ्तार किया है। चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। घटना में शामिल 10 और लोगों की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी मुकेश और असलम को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है। पुलिस को कुछ अहम इनपुट मिले हैं। अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनके ऊपर इनाम भी घोषित किया जाएगा। चोरी का ये मामला जितना हैरतअंगेज है, उतने ही शातिराना अंदाज में इसको अंजाम दिया गया। ये कोई मामूली चोरी की वारदात नहीं है। 10 से 15 टन के वजन वाले लोहे को पुल को रातों रात अपनी जगह से गायब कर दिया गया। जाहिर है चोरी का ये माल अवैध कबाड़ का धंधा करने वालों तक पहुंचता, लेकिन उससे पहले पुलिस ने चोरी गया पुल बरामद कर लिया।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This