Saturday, October 4, 2025

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस के सामने देना था धरना, अपने ही सरकार के खिलाफ……

Must Read

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस के सामने देना था धरना, अपने ही सरकार के खिलाफ……

 

कोरबा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को जिले से हटाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व गृहमंत्री श्री कंवर लगातार कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं और इसी मांग को लेकर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने की बात भी उन्होंने कही थी। लेकिन छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार ने उन्हें महत्व नहीं दिया। वही ननकीराम कंवर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने के लिए रायपुर पहुंच चुके हैं, लेकिन उनके रायपुर पहुँचते ही हलचल शुरू हो गई। वही पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर जैसे ही रायपुर पहुंचे पुलिस ने उन्हें रोककर घेराबंदी कर ली। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी एवं SDM और कई जवान मौजूद है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को एम्स अस्पताल के पास एक भवन में घेराबंदी कर के रखा गया है। भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता ननकीराम कंवर को मनाने के लिए पहुंचने वाले हैं। इतना ही नहीं पूर्व गृहमंत्री के बेटे संदीप कंवर भी अपने पिता को मनाने के लिए पहुंचे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं में शिकायत की थी और उन्हें हटाने की मांग किया है। पूर्व गृहमंत्री ने ये भी कहा था कि, अगर कोरबा कलेक्टर को हटाया नहीं गया तो वे 4 अक्टूबर को रायपुर पहुंचकर सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठेंगे। इसी बीच, राज्य शासन ने बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।हालांकि, शासन की ओर से अभी तक लिखित आदेश नहीं मिले हैं। उधर ननकीराम कंवर को नजरबंद किए जाने की जानकारी मिलते ही कोरबा में सनसनी फैल गई। लोग कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार जब अपनी पार्टी के दिग्गज नेता के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है, तो आम आदमी को इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। ऐसा उनके समर्थकों का मानना है।

Loading

Latest News

कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या

कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने की पत्नी की हत्या कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में एक पति...

More Articles Like This