पूर्व विधायक उइके के कार्यालय का उद्घाटन 25 को
पाली। पाली तानाखार विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक रामदयाल उइके अपने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन नया बस स्टैंड अटल व्यावसायिक परिसर पाली में 25 दिसंबर सोमवार को प्रात: 10 बजे करेंगे। वे यहां कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस भी मनाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।