कोरबा। जिले में सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके के झोपड़ीपारा में घरेलू हिंसा की एक भयानक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसे जि़ंदा जलाने की कोशिश की। दोनों की शादी को पांच साल हो गए थे और उनका एक बच्चा भी है,पति पेशे से मज़दूर है, लेकिन उसे अपनी पत्नी की व$फादारी पर शक था, जिसकी वजह से घर में अक्सर झगड़े होते थे। लगातार झगड़ों से परेशान होकर पत्नी कुछ समय से अपने मायके रह रही थी। घटना सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत झोपड़ीपारा पंप हाउस में हुई। पंप हाउस में रहने वाले रवि बरेठ ने पांच साल पहले अंजलि बरेठ से शादी की थी। रवि अपनी पत्नी और बच्चे का पेट पालने के लिए दिहाड़ी मज़दूरी करता था। हालांकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसकी वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। लगातार झगड़ों से तंग आकर अंजलि कुछ समय से अपने परिवार के साथ अलग रह रही थी। इसके बाद उसके पति ने उसके घर में घुसकर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई और पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 9 बजे अंजलि अपने परिवार के साथ घर पर थी। उसी समय रवि घर आया। उसके दोनों हाथों में पेट्रोल की बोतलें थीं। इससे पहले कि पत्नी कुछ समझ पाती रवि ने अपनी पत्नी के शरीर पर पेट्रोल डाल दिया और तुरंत माचिस जला दी। अंजलि आग की लपटों में घिर गई। जब तक परिवार वाले वहां पहुंचे, वह वहां से भाग चुका था। पीड़िता की चीखें सुनकर परिवार वाले उसकी मदद के लिए दौड़े और किसी तरह आग बुझाई फिर वे बुरी तरह जली हुई महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां फिलहाल बर्न यूनिट में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। उन्होंने पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया। इस दौरान पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई और मांग की कि उसके पति को मौत की सज़ा दी जाए। जैसे ही यह मामला पुलिस अधीक्षक के ध्यान में आया, उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। मामले की अभी जांच चल रही है।
![]()

