Sunday, July 27, 2025

पोस्ट ऑफिस में मिल रही रेल आरक्षण की सुविधा

Must Read

पोस्ट ऑफिस में मिल रही रेल आरक्षण की सुविधा

कोरबा। यात्रियों की सुविधा और पहुंच को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत यात्रियों को आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा रेलवे स्टेशनों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत मंडल के 8 प्रमुख स्थानों पर नॉन-रेल हेड और डाकघर में रेल आरक्षण सुविधा उपलब्ध है, जिससे यात्री अपने नजदीकी स्थान से ही आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा भारतीय रेल की कम्प्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध है, जिसके तहत यात्री सभी ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। यह पहल विशेष रूप से ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों के लिए लाभकारी है, जो रेलवे स्टेशन से दूर निवास करते हैं या जिनके लिए स्टेशन तक आना संभव नहीं होता। यह सुविधा मंडल के अम्बिकापुर, अमरकंटक, कोरबा और जशपुर के पोस्ट ऑफिस तथा बलौदा (भारतीय स्टेट बैंक के सामने), बैकुंठपुर शहर (पोस्ट ऑफिस के सामने, फव्वारा चौक), मुंगेली (मुंगेली थाने के सामने) और सूरजपुर रोड (पुराने बस स्टैंड के पीछे) में उपलब्ध है 7 वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रयास रेलवे की यात्री सुविधा सर्वोपरि नीति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। साथ ही यह रेलवे की डिजिटल इंडिया और स्मार्ट रेलवे की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है ।रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इस सुलभ, सुविधाजनक और समय बचाने वाली सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा बिना स्टेशन आए अपने रेल टिकट की बुकिंग सुनिश्चित करें।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This