पौष्टिक नाश्ता से अब सरकारी स्कूल के बच्चे होंगे तंदुरुस्त, पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में शुरू होगी योजना
कोरबा नगर निगम और विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को जिला प्रशासन सुबह का नाश्ता मुहैया कराएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। विद्यार्थियों को स्कूलों में नाश्ता देने की कार्रवाई 15 अगस्त से शुरू होगी।प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला तथा आकांक्षी विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सुबह का नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगी। उमीद है कि जिला प्रशासन प्राथमिक शाला में बढ़ने वाले प्रति विद्यार्थी को रोजना पांच रुपए और पूर्व माध्यमिक शालाओं के बच्चों को रोजाना सात सुबह उपलब्ध कराया जाएगा। यह राशि जिला खनिज न्यास मद से संबंधित स्कूल को उपलब्ध कराई जाएगी। स्व सहायता समूह के जरिए स्कूलों में नाश्ता बनाया जाएगा। कोरबा जिले में इस योजन के तहत लगभग 28 से 30 बच्चों को लाभ मिलेगा। योजना पर रोजना लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च होंगे।प्रशासन की ओर से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक विहीन एकल शिक्षकीय विद्यालय में अतिशेष शिक्षकों को समायोजित करने के लिए कहा। शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध योग्यताधारी व्यक्तियों को अतिथि शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य कराए जाने हेतु मांग सूची उपलब्ध कराने के निर्देश विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए। जिले में संचालित शासकीय संस्थाओं के भवन, किचन शेड, शौचालय इत्यादि की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
बॉक्स
परीक्षा परिणाम में सुधार पर फोकस
परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु केंद्रीय परीक्षा पद्धति अपनाते हुए जिले के समस्त विद्यालय हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित कर नियत समय पर त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित करने पर जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा 10वीं एवं 12वीं के कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा के पूर्व शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु नवीन कार्य योजना बनाने कहा गया।