सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला,छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 जिलों में कंवर महासभा का आक्रोश,आरोपी शेखर सिंह रात्रे जेल भेजा गया
कोरबा/सोशल मीडिया पर कंवर समाज के विरुद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश के 18 जिलों में कंवर महासभा द्वारा कार्यवाही हेतु शिकायत ज्ञापन सौंपा गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान शेखर सिंह रात्रे,निलंबित फॉरेस्ट गार्ड, बांकी मोंगरा (जिला कोरबा) के रूप में हुई है।
आरोप है कि आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक रूप से कंवर समाज के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हुई।
मामले में थाना बाँकी मोंगरा, जिला कोरबा में
भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 353(2) एवं 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
FIR क्रमांक 0213/2025, दिनांक 14 दिसंबर 2025।
पुलिस जांच के उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे आज दिनांक 17/12/2025 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान कंवर महासभा के पदाधिकारी, समाज प्रमुख एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। महासभा ने एक स्वर में कहा कि किसी भी समाज की अस्मिता, सम्मान और भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने, अपमानजनक टिप्पणी करने अथवा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के तहत बख्शा नहीं जाएगा।
![]()

