Thursday, March 13, 2025

प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने का लगाया आरोप, जांच कर कार्यवाहीं करने कलेक्टर के पास पार्षद संजय ने की शिकायत

Must Read

प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी करने का लगाया आरोप, जांच कर कार्यवाहीं करने कलेक्टर के पास पार्षद संजय ने की शिकायत

कोरबा/सुरजपुर। प्रभारी डीपीएम डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और यह मुश्किल उनकी डिग्री को लेकर बढ़ने वाली है जो उन्होंने प्रस्तुत कर स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पर प्रभारी डीपीएम का पद प्राप्त कर हासिल किया है। वही वर्षों से कोरिया सहित सुरजपुर जिले में वह लगातार कार्य कर सेवाएं दे रहा हैं। बता दें कि संजय जायसवाल पार्षद का आरोप है कि डॉक्टर प्रिंस जायसवाल जिस विश्वविद्यालय साबरमती से अपनी डिग्री प्राप्त होना बता रहे हैं,उस विश्वविद्यालय में उक्त संदर्भ की पढ़ाई नियमित होती ही नहीं थी। एमपीएच की डिग्री को लेकर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के पास शिकायत हुई है। वही कलेक्टर के द्वारा डिग्री की जांच के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय रायपुर भेजा गया है, संजय जायसवाल का यह भी आरोप है कि इस बीच डाक्टर प्रिंस जायसवाल ने नई डिग्री एमबीए की लगा दी है वह भी फर्जी हो सकता है जो सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय से प्राप्त बताई जा रही है। डॉक्टर प्रिंस जायसवाल की डिग्री को लेकर संजय जायसवाल का यह आरोप चौंकाने वाला है उन्होंने वर्ष 2024 में शिकायत की थी जिसकी जांच चल रही थी वहीं इस बीच जिस एमबीए की डिग्री डॉक्टर प्रिंस जायसवाल पुनः विभाग में लगाया हैं वह उसी सत्र की डिग्री है जिस सत्र का उनका पीजी है और ऐसे में यह संभव ही नहीं कि वह पीजी और एमबीए एक साथ कर सकें। लगाए गए आरोप में जांच सही साबित हुआ तो मामला अपने आप में काफी गंभीर हो जाता है। इसलिए सरकार को ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Loading

Latest News

बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान

बालको के ‘उन्नति उत्सव’ कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए महिलाओं का सम्मान बालकोनगर, 12 मार्च, 2025। वेदांता समूह की...

More Articles Like This