प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव
कोरबा। कोल इंडिया निदेशक मंडल की 483वीं बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रबंधन प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत अभियंत्रण की सभी संवर्गों में, खनन संवर्ग को छोडक़र, प्रबंधन प्रशिक्षुओं की भर्ती, जो पूर्व में गेट परीक्षा के माध्यम से की जा रही थी, अब वर्ष 2025 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि गेट आधारित भर्ती व्यवस्था केवल खनन संवर्ग के लिए यथावत जारी रहेगी।