Thursday, November 21, 2024

प्राथमिक शाला बासीन में मनाया गया बाल-दिवस, शिक्षकों ने बच्चों को कराया नेवता भोजन

Must Read

प्राथमिक शाला बासीन में मनाया गया बाल-दिवस, शिक्षकों ने बच्चों को कराया नेवता भोजन

कोरबा। वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बासीन संकुल केंद्र फुलसरी बाल दिवस मनाया गया। शाला परिवार द्वारा विद्यादायनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना और पंडित जवाहरलाल नेहरू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण किया गया। मैं हूं जवाहर थीम को लेकर बच्चे एवं शिक्षक जवाहर बने और सभी बच्चों को चाकलेट बांटे। शिक्षकों ने बच्चों को नेवता भोजन दिया। जिसके अंतर्गत बच्चों को केला,खीर, पुड़ी खिलाया गया। बाल दिवस को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा, सहायक शिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, अनिमा एक्का, अतिथि शिक्षक अरूण कोरवा, सफाई कर्मचारी कन्हैया लाल राठिया सहित दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

कटघोरा में मिले शव की हुई शिनाख्त

कटघोरा में मिले शव की हुई शिनाख्त कोरबा। कटघोरा नगर में सडक़ किनारे मृत पड़े व्यक्ति की शिनाख्त बेमेतरा जिले...

More Articles Like This