Thursday, November 21, 2024

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में लग रही मरीजों की भीड़

Must Read

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में लग रही मरीजों की भीड़

कोरबा। विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में छुट्टी के दिन भी मरीजों का तांता लगा रहा मौसम मे हो रहे लगातार बदलाव के कारण इस समय सभी तरफ मौसमी बीमारीयो का प्रकोप लगातार देखने को मिल रहा है। इससे सामान्य जन जीवन प्रभावित होते नजर आ रहा है। इसका बहुत व्यापक असर ग्रामीण जन जीवन और विशेष कर सुदुर वनांचल क्षेत्रों के गाँव में देखने को मिल रहा है चूँकि शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास ईलाज कराने के कई विकल्प होते हैं। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ बड़े बड़े निजी अस्पतालों की भी सुविधा रहती है, लेकिन दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों के आम जन के आसपास वहाँ संचालित स्वास्थ्य केन्द्र ही एक मात्र सुविधा रहती है। या तो उपस्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में है लेकिन तीन दिनों की लगातार शासकीय अवकाश होने के कारण अभी उपस्वास्थ्य केन्द्र के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी बंद है। एक ओर जहाँ उपस्वास्थ्य केन्द्र मे महिला स्टाप ही सामान्य तौर पर होते हैं वैसे ही पी.एच.सी में भी अधिकांश महिला स्टाप ही होते हैं जो हरितालिका तीज मनाने के लिए अपने अपने घर चल दिये है। ऐसे में एक सुखद नजारा और मन को सुकून देने वाला दृश्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू मे देखने को मिला जहाँ डॉ एल. आर गौतम अपने अधीनस्थ स्टाप के साथ तन मन से आने वाले मरीजों को पूरे समय तक देखते रहे।

Loading

Latest News

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब शहरी क्षेत्र की महिलाएं पहुंची...

फ्लोरा मैक्स ने हड़पे 120 करोड़, संचालक अखिलेश सिंह और सहयोगियों पर कार्रवाई की मांग, गांव के बाद अब...

More Articles Like This