Thursday, January 22, 2026

फल दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार

Must Read

फल दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार

कोरबा। हरदी बाजार थाना अंतर्गत भिलाई बाजार चौक समीप फल दुकान का संचालक और उसकी पत्नी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार एक वेगनार कार के चालक नराईबोध निवासी जो की एक हाथ और पैर से पैरालिसिस होने के बावजूद लापरवाही पूर्वक अपनी कार चलाते हुए भिलाई बाजार चौक में लगे फल दुकान में वाहन को घुसा दिया। दुकान का संचालक मणि शंकर पाटले एवं उसकी पत्नी बाल-बाल बचे। जहां वह बैठता था उसी जगह में गाड़ी जा घुसी। फिलहाल किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। लोगों का कहना है कि पैरालिसिस होने के बाद भी स्वयं अपनी कार को चलाता है और इस तरह से दुर्घटना और एक दो बार हो चुकी है। पुन: हुई घटना के समय मणि शंकर पाटले वहां बैठा रहता तो कुछ भी घटना घट सकती थी। फिलहाल आपसी राजी नामा कर मामला सुलझा लिया गया है।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This