फायनेंस कपंनी के एजेंट ने बाइक को खींचा, पति, पत्नी और पुत्र सडक़ पर गिरे
कोरबा। ट्रांसपोर्टर नगर स्थित एक फायनेंस कंपनी के पास रकम वापस करने की बात को लेकर बाइक को पीछे से खींचा। इसकी वजह से बाइक पर बैठे पति, पत्नी और उसका पुत्र सडक़ पर गिर गए। घटना में तीनों को चोटें आई है। पुलिस ने मामले केस दर्ज किया है।
कांशीनगर निवासी भुपेंद्र पटेल अपनी पत्नी सुनीता और पुत्र शुभ के साथ बाइक पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक फायनेंस कंपनी आए थे। कंपनी में बाइक खरीदने के लिए फायनेंस की जानकारी लेकर वापस लौटने के लिए बाइक पर तीनों बैठ गए। सुनीता का आरोप है कि इस बीच फायनेंस कपंनी का एजेंट आया योगेश साहू आया और रूकने की बात कही।
इस पर भुपेंद्र ने थोड़ी देर में आने की बात कही। इसी बात को लेकर एजेंट ने गाली-गलौज करते हुए बाइक को पीछे से खींचा। घटना में तीनों सडक़ पर गिर गए। पुलिस ने योगेश पर केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।