Wednesday, August 20, 2025

फार्म हाऊस के कुआं में गिरा 6 फिट का नाग, जान पर खेलकर किया गया रेस्क्यू

Must Read

फार्म हाऊस के कुआं में गिरा 6 फिट का नाग, जान पर खेलकर किया गया रेस्क्यू

कोरबा। जिले में लगातार सांप निकल रहे हैं। कोरबा को नागलोक कहना गलत नहीं होगा। सांपों का बड़ी संख्या में मिलना साथ ही शहर के बड़े कारखाने से लेकर जिले के सभी सरकारी विभागों में सांप घुसने की सूचना आए दिन सामने आते रहती हैं। ज्यादातर सांप रात के अंधेरे में चूहे की तलाश में घुस जाते हैं और छुप कर बैठ जाते हैं यही पर जाने अनजाने में लोग सर्पदंश का शिकार हो जाते हैं। साथ ही ऐसा कई बार हुआ हैं कि सांप भी मुसीबत में पड़ जाते हैं। ऐसी ही एक घटना दादर से सामने आई हैं, जहां एक नाग कुएं में गिर गया था जिसको समय रहते बचा लिया गया। गौतम पटेल नामक युवक ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। सारथी अपने टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंचे और सुरक्षा सम्बन्धित चीज़ों को इक_ा कराया फिर आस पास के लोगों की मदद से पहले तो रस्सी को अपने कमर में बंधा और कुछ लोगों के द्वारा पकड़े रहने को कहा। सावधानी से कुएं के समीप जाकर बाल्टी की मदद से काफी मेहनत और समय के बाद सांप को बाहर निकाल पाने में सफल हुए। जिसके बाद लोगो ने राहत भरी सांस ली।फार्महाउस के मालिक गौतम ने बताया कि अचानक से जब वह के पास गए और बाल्टी से रस्सी के सहारे पानी निकल रहा था। इस दौरान अचानक से सांप पर नजऱ पड़ी। स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि सांपों में कुछ ही सांप विषैले होते हैं बाकी ज्यादा तर सांप विषहीन होते हैं और सांपों की पहचान लोगों को नहीं होने के कारण वो बहुत ज्यादा घबरा जाते हैं।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This