Tuesday, September 16, 2025

बंद खदानों को शुरू कराने उठाया जाएगा मुद्दा

Must Read

बंद खदानों को शुरू कराने उठाया जाएगा मुद्दा

कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व के सुराकछार और बलगी खदान को चालू कराने को लेकर सभी पांचों श्रमिक संगठन गंभीर हो गये है। इस महीने मुख्यालय में अलग-अलग आईआर बैठक होगी। इस बैठक में सभी संगठन इन दोनों खदानों को चालू करने की मांग करेंगे। सिंघाली खदान के चालू होने से कोयला कामगारों में उत्साह का संचार हुआ है। यूनियन नेताओं का कहना है कि खदान बंद के अलावा अन्य मुद्दों को भी उठाया जायेगा। एसकेएमएस के द्वारा खदानों को चालू करने को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था। इनके प्रयासों से सिंघाली खदान चालू हुआ है, अब सुराकछार व बलगी खदान के लिए प्रयास करेंगे। यूनियन नेता भी काफी दिनों से बंद पड़े खदानों को चालू कराने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। इसी महीने एचएमएस और बीकेकेएमएस की भी आईआर बैठक है।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This