बकायादार शासकीय विभागों पर बिजली विभाग मेहरबान
कोरबा। बिजली विभाग आम उपभोक्ताओं के दो महीने से ज्यादा बिल बकाया होने पर सीधे कनेक्शन काटने की कार्रवाई करती है। वहीं सरकारी विभागों का बिजली विभाग की मेहरबानी चौकाने वाली है। सरकारी विभागों पर करोड़ों रूपए बकाया है। विभाग इन बकायादारों को सिर्फ नोटिस जारी कर रही। अब तक पत्राचार से ज्यादा कुछ नहीं हुआ। इस नोटिस का भी इन पर कोई असर नहीं हुआ। बिजली सप्लाई अभी भी पहले जैसे इन्हें दी जा रही। दूसरी अधिकारियों का कहना है कि शासकीय विभागों को नोटिस जारी कर बकाया बिजली बिल जमा कराने कहा गया है। घरेलू उपभोक्ताओं से भी बकाया बिल जमा कराने की अपील कर रहे हैं। लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के घरों का बिजली काटने की कार्रवाई भी की जा रही है।