बगदेवा भूमिगत खदान में कोल स्टॉक में लगी आग के कारण दो दिन से खदान बंद
कोरबा। एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान के कोल स्टॉक में आग लगी हुई है। कोल स्टॉक की आग का धुंआ खदान में प्रवेश कर रहा है, जिसकी वजह से पिछले दो दिनों से खदान में कोयला उत्पादन बंद है। खदान में धुंए के प्रवेश से कार्बन मोनोआक्साइड गैस भरने का खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने के माकूल प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत संचालित बगदेवा भूमिगत खदान में बंकर के नीचे व्यापक पैमाने पर कोयला का स्टॉक कर रखा गया है। कोयला के अत्यधिक स्टॉक में आग लग गई है। बारिश की वजहसे कोल स्टॉक के भीतर लगे आग से धुआं उठ रहा है। बताया जाता है कि बंकर के समीप ही कोयला खदान का मुहाना है। धुआं खदान के मुहाने से भीतर प्रवेश कर रहा है। कोयले के धुंए में कार्बन मोनेआक्साइड होता है जो जहरीली होती है। ऐसे में खदान में गैस के घुसने से कर्मियों पर खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि खदान में धुआं घुसने के कारण खतरे को देखते हुए मंगलवार व बुधवार को खदान से उत्पादन कार्य बंद रखा गया। कोल स्टॉक में लगी आग को बुझाने ठोस प्रयास नहीं होने से लगातार आग फैलती जा रही है, जिससे कोयला जलने से कंपनी को नुकसान तो हो ही रहा है. कर्मियों की जान का भी खतरा पैदा हो गया है।