Tuesday, January 27, 2026

बच्चों में कार्टून कैरेक्टर वाले पटाखों का क्रेज

Must Read

बच्चों में कार्टून कैरेक्टर वाले पटाखों का क्रेज

कोरबा। वैसे तो दीपावली अभी 20 दिन दूर है। पर इस बार विजय दशमी यानि दशहरा के दिन के लिए बाजार में खास पटाखे उतारे गए हैं। इनमें अनारदाने के पटाखे बन लंकेश प्रकट हुए हैं। लिहाजा इस विजय दशमी पर सार्वजनिक उत्सवों के साथ गली-गली में बच्चे दशानन का दहन करते देखे जा सकेंगे।इस बार भी दीपावली पर मां लक्ष्मी के स्वागत पर धूम मचाने पटाखा बाजार तैयार हो रहा है। पर्व को देखते हुए अनेक प्रकार के फैंसी पटाखों की भरमार नजर आ रही है। बच्चों को लुभाने वाले खास कैरेक्टर इस्तेमाल किए गए हैं। इनमें बल्ले की आकृति, मोटू पतलू, पॉप एफ गर्ल, हल्क, स्पाइडर मैन जैसे बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर की शक्ल में कई प्रकार के पटाखों की भरमार नजर आ रही है। ऐसे में उनकी ओर बच्चों का आकर्षित होना लाजमी है। इन फैंसी पटाखों के जरिए बच्चों को लुभाने के साथ तगड़ा कारोबार करने के लिए पटाखा बाजार तैयार दिख रहा है।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This