कोरबा। जिले के गेवरा दीपका स्थित बड़े शिव मंदिर तालाब में बीते तीन दिनों के भीतर बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई है। अनुमान है कि तीन क्विंटल से अधिक मछलियां मर चुकी हैं। बुधवार सुबह तालाब में कुछ मछलियां मरी हुई देखी गईं, जिस पर लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और उन्हें बाहर निकाल दिया गया। हालांकि, गुरुवार-शुक्रवार को फिर से भारी मात्रा में मछलियां मरी हुई मिलीं, जिसके बाद स्थिति गंभीर हो गई। देर शाम मंदिर के पुजारी, स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना की जानकारी ली और बची हुई मछलियों को बचाने के प्रयास शुरू किए। मछलियों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी या फंगस को बताया जा रहा है। मंदिर समिति के प्रमुख भानु सिंह ने बताया कि बुधवार को कम मछलियां मरी थीं, लेकिन गुरुवार-शुक्रवार को इनकी संख्या तेजी से बढ़ती गई। स्थिति को देखते हुए, बोरवेल के माध्यम से तालाब में पानी डाला जा रहा है। मछलियों को बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता और पुलिस ने बाजार से चूना, नमक और ब्लीचिंग पाउडर खरीदकर तालाब में छिडक़ाव किया। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों और मछली विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है ताकि पानी की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। इसके लिए मछली विक्रेताओं से भी संपर्क किया गया है।
![]()

