Thursday, July 3, 2025

बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने भामसं का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला

Must Read

बढ़ती चोरियों पर अंकुश लगाने भामसं का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला

कोरबा। सीएसईबी दर्री कोरबा पश्चिम व कोरबा पूर्व स्थित कालोनियों में बढ़ती हुई चोरी को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल ने जिले के उद्योगों में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगने की घटना के संबंध में प्रतिनिधि मंडल से जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि श्रमिक हित में पुलिस प्रशासन पूरी तरह भामसं का सहयोग करेगा। राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय मजदूर संघ एवं चेयरमैन राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड राधेश्याम जायसवाल की अगुवाई में संघ के सदस्यों ने जिले के अजगरबहार में पिछले दिनों चोरों द्वारा बिजली विभाग के चोरी किए गए विद्युत पोल के आरोपितों को पकडऩे पर आभार जताया। इस दौरान संघ के जिला मंत्री नवरतन बरेठ, बिजली कर्मचारी महासंघ से यशवंत राठौर, पूर्णिमा साहू, अजय मिश्रा, एसईसीएल से संजय सिंह, रंजय सिंह व नलिन सिंह शामिल रहे।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This