बदलाव:केंद्रीय पोर्टल एमएसटीसी से होगा रेत खदानों का आवंटन, खनिज अधिकारी 13 को संभाग स्तरीय प्रशिक्षण में ई-नीलामी प्रक्रिया की देंगे जानकारी
कोरबा। अब प्रदेश में रेत खदानों का आवंटन पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। गौण खनिज साधारण रेत के लिए इस बार केंद्रीय पोर्टल एमएसटीसी के जरिए ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इच्छुक बोलीकर्ताओं को पोर्टल पर पंजीयन कर भाग लेना होगा। इसी क्रम में खनिज विभाग ने बोलीकर्ताओं को प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने 13 अक्टूबर को संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कलेक्टोरेट के पास स्थित जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाभवन में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। एमएसटीसी पोर्टल से पारदर्शिता बढ़ेगी और खदानों का आवंटन पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से होगा। बताया गया है कि प्रशिक्षण में न सिर्फ कोरबा जिले के बल्कि मुंगेली, गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के इच्छुक बोलीकर्ता भी भाग ले सकते हैं।