Wednesday, July 30, 2025

बरबपुर से उरगा के बीच का सफर हुआ मुश्किल, जर्जर सड़क और धूल के गुबार ने बढ़ाई समस्या

Must Read

बरबपुर से उरगा के बीच का सफर हुआ मुश्किल, जर्जर सड़क और धूल के गुबार ने बढ़ाई समस्या

कोरबा। वर्षा ऋतु के दौरान जर्जर सड़कों पर पानी भरे रहने और कीचड़ से लोग परेशान रहे। अब बारिश थमते ही लोग धूल के गुबार से बेहाल हैं। त्योहारी सीजन में यह समस्या लोगों के लिए कष्टकारी है। पीडब्ल्यूडी ने भले ही सड़कों की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है, लेकिन प्रमुख मार्गों पर अफस रों का ध्यान ही नहीं है। बरबपुर से उरगा के बीच गड्ढों को पाटने के लिए बजरी को डाल दिया है। इसकी वजह से भारी वाहनों पर चलने से धूल का गुबार उड़ते रहता है। अब तक पैच वर्क नहीं कराया गया है। उरगा थाना के साथ ही चौक के पास भी लोगों को परेशानी होती है। यही हाल गोपालपुर से छुरी मार्ग का है। यहां भी मरम्मत नहीं कराई गई है। हाईवे में भी सुबह के समय पानी का छिडकाव किया जा रहा है, लेकिन धूप निकलने के बाद सड़क सूख जाती है। अभी उरगा पेट्रोल पंप, अदानी पावर प्लांट, बरपाली और मड़वारानी के पास धूल उड़ने की समस्या अधिक है।

Loading

Latest News

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब भी है कई उलझन

सचिव की ग्राम पंचायत सचिव ने हत्या कर शव में लगाई आग, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी पर अब...

More Articles Like This