Sunday, January 25, 2026

बलगी के अहिरन नदी के सीना छल्ली कर अवैध रेत उत्खनन जोरो से फल फूल रहा

Must Read

थाना बांकी मोंगरा के अंतर्गत आने वाला सुरकछार भैरोताल,बलगी के अहिरन नदी के सीना छल्ली कर अवैध रेत उत्खनन जोरो से फल फूल रहा है ।
वैसे ही रेत उत्खनन के नियम भी बदल गए और अब प्रदेश में 19 साल के बाद रेत खदानों के आवंटन का सिस्टम भी बदल गया हैं। खनिज विभाग पहले रेत खदानों का आवंटन सिर्फ संबंधित पंचायतों को करता था, लेकिन अब कोई भी व्यक्ति रेत खदान के संचालन के लिए ठेका ले सकता है। राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पंचायतों के पास अब रेत खनन का अधिकार नहीं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के कोई भी रसूखदार लोग अब जहां चाहे वहां रेत घाट का ठेका ले सकते हैं और बहुत से रेत घाटों को अब संचालित भी कर रहे हैं।
रेत घाटों का ठेका मिलने के बाद से अब ठेकेदार अपनी मनमानी कर नियमों को ताक में रख कर दिन के साथ रात के अंधेरों में अवैध परिवहन को अंजाम दे रहे हैं। पूरा मामला कोरबा जिला के बांकी मोंगरा के बलगी स्थित अहिरन नदी रेत घाट का है, जंहा धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत उत्खनन , रोजना सैकड़ो की संख्या में आती है ट्रेक्टरों की सीरीज।
एक तरफ देश मे लॉक डाउन के चलते गौर जरूरी सेवाय बंद हैं, तो वहीं ऐसे विभाग के ठेकेदार प्रशासन को आईना दिखाकर धड़ल्ले से बिना पिट पास के दिन तो दिन रात के अंधेरे में अवैध रेत परिवहन को अंजान देने में लगे हुए हैं। इन सब को देखने के बाद तो खनिज विभाग की संलिप्तता होने की बात तो सच नजर आती है।रोजाना सैकड़ो की संख्या में गाड़ी लोड कर अवैध (बिना रायल्टी) के बेधड़क ट्रेक्टरों का चलना विषय को और संदेहात्मकता कर देती है।
आखिर क्यू है खनिज विभाग मौन ?
कई बार शिकायत होने के बावजूद भी खनिज विभाग न तो जांच करने आती है और न ही

यंहा कोई रायल्टी का सिस्टम बनाती है।
किसी बड़े आदमी के संरक्षण में यह सब कार्य होने की आसंका ब्याप्त होती है।
देखना अब यह है कि माईनिंग विभाग के अपसर क्या जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ती करते है या फिर कोई कार्यवाही

ग्रामीण नहीं कर पाते विरोध
ठेकेदार अपनी दबंगई के बल पर विरोध के बावजूद रेत परिवहन के नियमों को ताक में रख कर अवैध परिवहन को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में ठेकेदार द्वारा नदी को तबाह करके रेत उत्खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों को इतना डरा कर रखा गया है कि अब वे इसका खुल कर विरोध भी नही कर पा रहे हैं। पंचायतों के पास अब रेत खनन का अधिकार नहीं हैं इसलिए अब ग्रामीण न पंचायत इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। ठेकेदारों को लीज में देने के बाद पूरा जिम्मा अब शासन-प्रशासन के पास हैं। जीवनदायिनी नदी हमारे प्राकृतिक संसाधन है। इन संसाधनों का समय-समय में संरक्षण जरूरी है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This