Saturday, December 13, 2025

बस्ती में घुसा हाथी, वन अमला के साथ मिलकर ग्रामीणों ने खदेड़ा

Must Read

बस्ती में घुसा हाथी, वन अमला के साथ मिलकर ग्रामीणों ने खदेड़ा

कोरबा। वनमंडल कोरबा अंतर्गत लेमरू रेंज के रफ्ता बस्ती में अचानक रात को धमके 26 हाथियों के दल ने उत्पात मचाकर घर तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन इसकी सूचना समय पर मिल जाने से वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के साथ मिलकर उत्पाती हाथियों को मशाल जलाकर खदेड़ा। खदेड़े जाने पर हाथियों का दल जंगल का रूख किया और विमलता पहुंच गया। वर्तमान में हाथियों का यह दल यहां के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी करने के साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है। 37 हाथियों का दल कुदमुरा रेंज के गुरमा व सिमकेदा क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से डेरा डाले हुए है। जिसमें से 26 हाथी गुरमा तथा 11 सिमकेदा में सक्रिय थे। 26 हाथियों का दल गुरमा से कल रात को आगे का मूवमेंट किया और जंगल ही जंगल होते हुए रात्रि 1 बजे के लगभग कुदमुरा व पसरखेत रेंज की सीमा को पार कर लेमरू में प्रवेश कर गए और निकट ही स्थित रफ्ता बस्ती में घुसने के साथ ही उत्पात मचाने की कोशिश करने लगे। इसी बीच हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण जागे और बड़ी संख्या में हाथियों को बस्ती में घुसा देख सहम गए। सहमे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर लेमरू रेंजर जयनाथ गोंड़ के निर्देश पर विभाग का अमला रफ्ता गांव पहुंचा और हाथियों को मशाल जलाकर खदेडऩे की कार्रवाई की। खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस कार्य में विभाग द्वारा ग्रामीणों की भी मदद ली गई। उधर सिमकेदा में मौजूद 11 हाथी भी आगे बढकऱ गुरमा पहुंच गया है। हाथियों के दोनों ही दलों ने संबंधित क्षेत्रों में फसल को भी तहस-नहस किया है जिसका आंकलन विभाग की ओर से किया जा रहा है। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में घूम रहे बड़ी संख्या में हाथियों का दल दो झुंडों में बंटने के साथ ही कापा नवापारा व मड़ई क्षेत्र पहुंच गया है।
बॉक्स
कोरबा वनमंडल में भी शुरू हुआ लूज तारों का सर्वे
इस बीच कोरबा वनमंडल में भी जंगल से होकर गुजरे बिजली के लूज तारों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। पीसीसीएफ के निर्देशानुसार डीएफओ पी.अरविंद ने सभी रेंज के अफसरों को क्षेत्र के जंगलों में लूज विद्युत तारों की सूची बनाकर तत्काल सौंपने को कहा है ताकि बिजली विभाग को इसकी जानकारी देकर तत्काल इन तारों को दुरुस्त कराया जा सके और क्षेत्र में विचरणरत हाथियों को संभावित नुकसानी से बचाया जा सके। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में करंट प्रवाहित लूज तार के संपर्क में आने से एक दंतैल की मौत के बाद सर्वे का आदेश जारी किया गया है। अधिकारियों के आदेशानुसार कोरबा वनमंडल के बालकोनगर, लेमरू, कुदमुरा, कोरबा, पसरखेत तथा करतला में वन विभाग का स्टाफ सर्वे में जुटा हुआ है। कटघोरा वनमंडल में पहले ही ऐसे तारों की सूची बनाई जा रही है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This