Wednesday, January 28, 2026

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

Must Read

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन चार लोग वाहन के खलासी से मारपीट कर करने लगे। पहले तो गाड़ी को खोलने की कोशिश किये, जब गाड़ी का गेट नही खुला तो शीशा को तोड़ अंदर घुस गए ।
शीशा तोड़ने के लिए जिस पत्थर का उपयोग किये उसी पत्थर से खलासी के आंख के नीचे चोट आई।चोट आंख के नीचे लगने से खून भी बहा ।
खलासी के जोर जोर से चीखने के बाद आस पास के लोगो के द्वारा घर से निकल कर बचाने के लिए गए तो तीन आरोपी भाग निकले और एक ब्यक्ति को पकड़ डायल 112 को सूचित कर थाना ले आये । जंहा घटना क्रम को आवेदित कर अन्य आरोपियों के खिलाप रिपोर्ट लिखवाए।

जंहा थाना बांकी मोंगरा के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर एक आरोपी हरीश साहू उर्फ हरि , साकिन पुरानी बस्ती कोरबा,उम्र- 20 साल को अपराध क्रमांक 20/26
धारा 308(2)-,115(2)3,5 कायम कर जेल दाखिल कराया गया ।अन्य लोगो की तलाश जारी है।

Loading

Latest News

खाद्य सामग्री वाहन और ट्रेलर के बीच हुआ जोरदार भिड़ंत मौका है पर लोगों का हुआ भीड़

बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम जावली के तिराहे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और चावल से भरी माजदा वाहन के बीच...

More Articles Like This