Thursday, January 22, 2026

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

Must Read

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य वे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, हालांकि सुचना के तत्काल बाद पुलिस विभाग धर-पकड़ कर चोरों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले मोंगरा बस्ती के निवासी मणिकांत ने थाना आ कर रिपोर्ट लिखवाया था अज्ञात लोगों के द्वारा रात्रि में मेरे घर मे चोरी के इरादे से घुसने की कोशिश करते हुए कुछ लोगो के द्वारा मेरे घर के ऊपर लगे सीट को तोड़ा और जग कर मना करने पर घर के चारों ओर पथराव किया गया ।

जिसे बांकी मोंगरा थाने से फैना काट कर न्ययालय के शरण मे जाने को कहा गया।

उसके बाद फिर इसी तरह जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोंगरा बस्ती में तीन अज्ञात चोर जो अपने चेहरे को ढंके हुए थे, घटना है दिनांक 20 जनवरी के दरम्यानी रात लगभग 1 बजे का। प्रार्थी सोना बाई अनंत अपने पुत्र-बहु व नाती के साथ निवास करते हैं, प्रति दिन की तरह दिनांक 20 जनवरी 2026 को एक रुम में बेटा बहु व बच्चे सो रहे थे। दुसरे रुम में सोना बाई अनंत सो रही थी, तभी रात करीबन 1 बजे तीन नाकाबपोश युवक घर के पीछे दिवार फांदकर अंदर चुपके से घुसे और तीनों चोर घर में रखे नया मोबाइल, संदुक ( पेटी ) व एक टेबल पंखा चोरी कर लिया गया। आहट सुनकर सोना बाई अनंत जाग उठी और अपने बेटे अनिल अनंत को चोर घुसा है कहकर आवाज दिया परन्तु पहले से चोर सोना बाई अनंत के बेटा-बहू के रुम दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया गया था, अनिल अनंत अपने मां की आवाज सुचना वे भी जोर-जोर चिलाते व दरवाजा खटखटाते रहे। इधर तीनों नकाबपोश चोर सोना बाई अनंत के घर में रखे घरेलू हंसिया को सोना बाई अनंत के गर्दन पर अड़ा दिया और चोर चोरी करने में सफल हो गए। किसी भी तरह सोना बाई अनंत के पुत्र अनिल अनंत घर के पीछे की ओर एक और दरवाजा से बाहर आया व  जिसे देख तीनों चोर भाग निकले। सोना बाई अनंत व उनके पुत्र अनिल अनंत के अनुसार तीनों नकाबपोश चोर एक बाईक में आया जिसमें वे भाग गये, चोर अपने साथ 1 नग नया मोबाइल, 1 नग टेबल पंखा, संदूक ( पेटी ) जिसमें लगभग 5500 रुपए व घर के कुछ जरुरी कागजात थे उसे ले गये। चोर एक नग गैस सिलेंडर को ले जाने के फिराक में थे मगर शोर-शराबा सुनकर तीनों चोर गैस सिलेंडर को घर बाहर ही छोड़ गये। इधर शोर-शराबा सुनकर आसपास के पड़ोसी भी इकट्ठा हो गये और इसकी सूचना 112 को दिया।
वहीं चोर द्वारा चोरी किये गये संदूक ( पेटी ) को घटनास्थल से दूर ले जाकर तोड़ा गया और पेटी में रखे 5500 रुपए ले गये और पेटी को वहीं छोड़ भागे।

घटना की सुचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया गया, अधिक रात व समय अधिक हो जाने के कारण प्रार्थी सोना बाई अनंत अगले सुबह थाना बांकीमोंगरा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर बांकीमोंगरा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच किया गया और आगे अज्ञात चोरों की तलाश जारी कर दिया गया।
इसके अलावा बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा संदेहियों को भी थाना लाकर पुछताछ कर रहे बांकीमोंगरा पुलिस ने कहा है कि जल्द ही अज्ञात चोरों तक पहुंचेंगे।

इस तरह के घटना से सोना बाई अनंत के परिवार डरे-सहमे है गरिमत रही है कि चोरों ने सोना बाई अनंत को कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This