कोरबा। बांकी मोंगरा थाना परिसर में मंगलवार को डीजे व ढाबा संचालको की विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सहायक उपनिरीक्षक एनएल टंडन ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। हुडदंगियों पर पैनी नजर रहेगी। सभी डीजे वालो को थाने में बुला कर चेतावनी दी गई कि नववर्ष को लेकर कोई भी आयोजनों में डीजे का संचालन करना है तो सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी से सूचना प्रपत्र के माध्यम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।अनुमति की एक प्रति संबंधित थाने में जमा करना होगा और एक प्रति को सामने वाहन में चस्पा करना अनिवार्य होगा। कोलाहल अधिनियम को ध्यान में रखते हुए अधिक आवाज में गाने नही बजाने की सलाह दी गई। बिना अनुमति अगर कोई डीजे संचालित करते हुऐ पाए गए तो उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।सहायक उपनिरीक्षक वैष्णव ने बताया अपनी सुरक्षा को समझते हुए सभी
- शासन के आदेश का नियमित पालन करे।
ढाबा वालों को भी बताया गया वे ढाबा में किसी प्रकार के वाद विवाद के बीच नही पड़े। रात्रि के समय समय में अपना ढाबा बढ़ाकर अपने घर को चले जाएं। ढाबा में शराब का सेवन ना कराएं।
![]()

