Sunday, January 25, 2026

बांकी मोंगरा पुलिस के प्रधान आरक्षक राजेश कवर युवती को ही समझौता करने को लेकर बना रहा दबाव पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

Must Read

बांकी मोंगरा थाने में अनाचार के आरोपी की एक माह बाद भी नही हो रही गिरफ्तारी पीड़िता को ही पुलिस जवान कर रहा परेशान

कोरबा :- पुलिस थानों में ऐसे तो कई मामले आते है जिसमे पुलिस की कार्यवाही इतनी तेज होती है । की आम आदमी को आश्चर्य होने लगता है । कुछ एक ऐसे भी मामले है जो पीड़ित के लिए कार्यवाही का न होने से पुलिस के प्रति कई सोच को जन्म देने लगती है । ऐसा ही एक मामला बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में सामने आ रहा है । जंहा एक अनाचार की पीड़िता को अपने शिकायत पर लगभग एक माह का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है ।

पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार बांकी मोगरा थाना क्षेत्र में रहने वाली बीएससी फस्ट इयर की छात्रा के साथ पड़ोस गांव में रहने वाले एक युवक विनोद कश्यप नामक युवक ने युवती को उसके मोबाईल पर बार बार फ़ोन कर परेशान किया । उसके बाद उसके मुहल्ले में आकर उससे प्रेम का इजहार किया ।
इतने में भी बात नही बनी तो युवती को मानसिक रूप से परेशान करने के लिए आत्महत्या करने की बात कहते हुए अपने प्रेम जाल में फास लिया । पीड़िता के अनुसार प्रेम प्रस्ताव मान लेने के बाद युवक उसको शाररिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाता रहा । जिसे युवती के द्वारा टाला जाता रहा जब युवक ने देखा कि उसकी बात नही बन रही है

ऐसे में उसने युवती से शादी करने का ढोंग रचा इस बात से अनजान युवती उसके झांसे में इस तरह फास गई कि उसको कुछ समझ मे ही नही आया । युवक ने इस बात का फायदा उठाते हुए युवती को अपने एक रिश्तेदार के घर बलगी लेकर चला गया । जंहा उसने हम पति पत्नी है कहते हुए उसके साथ शाररिक सम्बन्ध बनाया।

जब युवती ने युवक से शादी करने की बात पर जोर दिया तो युवक ने साफ इंकार कर दिया । जिसके बाद पीड़िता अपने साथ हुए अनाचार की रिपोर्ट लिखाने बांकी मोंगरा थाने पहुची बड़ी मशक्क्त के बाद 12 नवम्बर 25 को एफआईआर दर्ज कर ली गई । लेकिन रिपोर्ट को एक माह का समय बीत जाने के बाद भी उस युवक को गिरतार नही किया गया ।

पीड़िता ने 10 दिसम्बर 25 को रिपोर्ट के सम्बंध में जानकारी लेने थाना पहुची तो बांकी मोंगरा पुलिस के प्रधान आरक्षक राजेश कवर युवती को ही समझौता करने को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया समझौता नही करने पर उसके चरित्र पर ही लांछल लगाने लगा । इस बात से परेशान होकर पीड़िता ने अपने साथ हो रहे प्रताड़ना की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से लिखित में की है ।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This