Sunday, January 25, 2026

बांकी मोंगरा पुलिस ने दिखाया मुस्तैदी, किया 4 टन लोहा जप्त

Must Read

बांकी मोंगरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के4 टन लेहे की रेलवे पटरी किया गया बरामद
पुलिस थाना बांकी मोंगरा जंहा पुलिसिंग व गस्त पे आए दिन सवाल उठ रहे थे वहीं आज बांकी मोंगरा पुलिस ने भी अपना कार्य के प्रति मुस्तैदी साबित कर दी है ।
वैसे तो बांकी मोंगरा पुलिस का पुलिसिंग का एक अलग तरीका है ।
चोर चोरी तो कर सकता है मगर पुलिस से नही बच सकता
बांकी मोंगरा में अनेक कोयले की अंडर ग्राउंड खदाने है जो कि आज कोयले की उत्पादन नही होने से बंद पड़ी हुई है।
SECL के भी कुछ एक दो कर्मचारी वँहा रहते है जिससे कि बंद पड़े खदान लगातार चोरों को निमंत्रण देते रहते है।
खदानों में लोहे से बने बड़े बड़े सेड, बैंकर,बिजली के खंभे,मिनी रेल्वे ट्रैक,बिगड़ी हुई मशीने और अनेक उपकरण जो कि उपयोगहींन है जिसपे कबाड़ चोरों की निगाहें हमेशा बनी रहती है। जिनके रक्षा के लिए SECL के द्वारा चंद गार्ड को खड़ा कर दिया गया है।और पुलिस की माने तो सभी गार्ड निष्किय है सभी का आए दिन स्वस्थ ठीक नही रहता सभी बीमार रहते है जब भी वँहा चोरी होती है तो वँहा का स्टॉप गोली खा कर ड्यूटी करते रहता है।
जिससे कि आए दिन गस्त और सिविल चेकिंग की बहुत जरूरत पड़ती है।
थाना के उप निरीक्षक टंडन जो कि हर कार्य मे बखूबी सक्रियता निभाते रहते है आज उनके द्वारा रात्री जोनल गस्त के दौरान बलगी क्षेत्र में बंद पड़े रेल लाईन जो कि सुराकछार खदान से NTPC प्लांट जाने का रेल लाईन बिछा हुआ था उसमें कॉफी दिनों से शिकायत आती रहती थी चोर रेल्वे ट्रैक को काट ले जाते है। जिसमे उपनिरीक्षक के द्वारा गस्त का समय बदल कर पुलिसिंग के लिए रवाना हुए।
जिसके परिणामस्वरूप एक माजदा वाहन में लोड लगभग 4 टन लोहे की 3 से 4 फिट में कटे लोहे की रेल्वे टैक मिला।
पुलिस की गाड़ी देख उक्त वाहन के चालक और लोड कर रहे लोड भागने में सफल हो गए लेकिन उपनिरीक्षक के द्वारा गाड़ी को जप्त कर थाने में ले आया गया गाड़ी बिलासपुर के किसी खान का है।
मामले का विवेचना जारी है वाहन स्वामी से पूछताछ कर मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सकता है।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This