Thursday, January 22, 2026

बांगों पुलिस ने कोचिए को किया गिरफ्तार, 50 लीटर महुआ शराब जप्त

Must Read

बांगों पुलिस ने कोचिए को किया गिरफ्तार, 50 लीटर महुआ शराब जप्त

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी बांगों कृष्णा वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध रेड कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोंकणाकछार मोहल्ला बारोदखार का शिवनारायण अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है। कि मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के ग्राम कोंकणा कछार मोहल्ला बारोदखार जाकर घेराबंदी कर छापा मारकर कार्रवाई की गई। यहां निवासरत शिवनारायण से 50 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब कीमती 9000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Loading

Latest News

भूख हड़ताल के समर्थन में पहुंचीं सांसद ज्योत्सना महंत, SECL को दी 15 अप्रैल की अल्टीमेटम

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत इमली छापर चौक की जर्जर सड़क को लेकर जारी आंदोलन ने अब सियासी तूल पकड़...

More Articles Like This