बायो संकाय के लिए प्री-प्रवेश परीक्षा लेने का आरोप
कोरबा। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा में बायो लेकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के पालकों में नाराजगी है। क्योंकि उनके बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन के निर्देश पर संकाय प्रभारी प्रियंका मिश्रा द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराकर बच्चों को प्रवेश देने से वंचित कर दिया गया। इतना ही नहीं बायो के आवेदन करने वाले 10वीं में कम अंक पाने वाले छात्रों को कला संकाय में एडमिशन दे दिया गया। जबकि छात्र-छात्राओं ने आगे की पढ़ाई के लिए मेहनत करने के संकल्प के साथ एडमिशन लेना चाह रहे थे। एक परिजन ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कुसमुंडा में 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम अंक पाने वाले ऐसे छात्र जो 11वीं में जीव विज्ञान लेकर पढ़ाई करना चाहते हैं संस्था प्रमुख द्वारा उनके लिए प्री प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा महज 3 छात्रों के लिए थी। जबकि अन्य छात्रों को सीधे जीव विज्ञान के लिए पात्र मानते हुए प्रवेश दे दिया गया। जिन बच्चों को इस परीक्षा से गुजरना पड़ा उनके पालकों ने इसे उनके साथ अन्याय बताया गया। प्रथम श्रेणी से पास होने वाले बच्चों को सीधे प्रवेश दिया गया है, जबकि 3 बच्चे जो कमजोर थे उनकी परीक्षा ली गई। पालकों का आरोप है कि उनके बच्चों को स्कूल प्रबंधन प्रताडि़त कर रहा, जो न्याय संगत नहीं है। सभी बच्चे सक्षम परिवार से नहीं होते हैं, जिसका असर उनके अध्ययन अध्यापन पर भी पड़ता है। कुछ छात्र जो आगे कैरियर को देखते हुए संकाय चयन करते हैं, परन्तु कम अंक होने के कारण उन्हें स्कूल द्वारा वंचित कर दिया जाता है।