बारिश के साथ बरसने लगी मौसमी बीमारियां, मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का सेहत पर असर
कोरबा। मौसम में बार-बार हो रहे बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही मरीजों की संख्या बढ़कर 800 पहुंच गई है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी और दस्त से परेशान मरीज आ रहे हैं। सावन माह शुरू होने के साथ ही मौसम पल-पल बदल रहा है। कुुछ ही पल में आसमान में बदली, रुक-रुक बारिश और फिर तेज धूप निकल रही है। इसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शनिवार की सुबह से आसमान में बदली और धूप का सिलसिला जारी रहा। दोपहर लगभग 12 बजे मौसम ने करवट ली और फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई। लोग जहां-तहां रूक गए। बारिश के थमने का इंतजार करते रहे। वहीं लोगों ने बारिश से बचने के लिए छाते और रैनकोट का सहारा लिया। लगभग आधे घंटे बाद बारिश थम गई। लोग गंतव्य के लिए आगे बढ़े। बारिश से शहर की सड़कें तरबतर हो गई। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से तापमान सामान्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने बदली व बारिश की वजह से न्यनूतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और तेज धूप की वजह से तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग ने आने वाले एक हते तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई है। इधर वातावरण में नमी और बारिश की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं।