बारिश थमने से उमस बढ़ी
कोरबा। जिले में बदली जाने के बाद 2 दिनों से बारिश नहीं हो रही है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढक़र 32 पर पहुंच गया है। अभी मानसून ब्रेक की स्थिति है। इस सप्ताह हल्की बारिश के ही आसार हैं। इसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।आषाढ़ के बाद सावन में भी खंड बारिश हो रही है। सावन की शुरुआत ही सूखे से हुई है। बीच में अच्छी बारिश होने की वजह से पिछले साल की तुलना में 50 मिलीमीटर तक अधिक बारिश हो चुकी है। जून से अब तक 267.9 मिलीमीटर औषध बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 217.79 मिलीमीटर बारिश हुई थी। पिछले साल भी मानसून बीच में ही ब्रेक हो गया था। हालांकि 10 साल की औसत बारिश 279.5 मिलीमीटर है। इस हिसाब से 95.8 प्रतिशत बारिश हुई है।