Thursday, March 13, 2025

बारिश ने खेती किसानी को दी संजीवनी,रिमझिम बारिश की बौछार से धान की फसल को मिला ऑक्सीजन

Must Read

बारिश ने खेती किसानी को दी संजीवनी,रिमझिम बारिश की बौछार से धान की फसल को मिला ऑक्सीजन

कोरबा। एक पखवाड़े बाद हुई रिमझिम बारिश की बौछार से धान के फसल को ऑक्सीजन मिला और पौधे लहलहा उठे है। खेतों की हरियाली देख किसानों के चेहरे भी खिले उठे हैं। बारिश का इंतजार कर रहे किसान अब थरहा लगाने की तैयारी में भी जुट गए हैं। वहीं उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।सोमवार की देर रात से रूक-रूक कर रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। तापमान में गिरावट आई है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। खेतों के धान के फसल की हरियाली देखते ही बन रही है। सूखा विधि से खेती करने वाले किसानों के धान के पौधे से हरियाली देखते ही बन रही है। वहीं देरी से शुरू करने वाले किसानों के खेतों में थरहा लगाने का काम में तेजी आई है।24 घंटे के भीतर सबसे अधिक वर्षा करतला तहसील क्षेत्र में 29.8 मिलीमीटर, कटघोरा में 18.4 मिलीमीटर, दर्री में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, लेकिन पोड़ी उपरोड़ा, पसान, पाली, भैसमा तहसील क्षेत्र के किसान अब तक बारिश के इंतजार में आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं, लेकिन वर्षा नहीं होने से किसान फसल के उत्पादन को लेकर चिंतित है। बारिश और हल्की ठंडी हवा के बाद मौसम में नमी बनी हुई है।

Loading

Latest News

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में...

More Articles Like This