बार बार गुल हो रही बिजली
कोरबा। जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। विद्युत वितरण विभाग के शहरी क्षेत्र के तुलसी नगर, दर्री और पाड़ीमार जोन कार्यालय अंतर्गत सीतामणी, पुरानी बस्ती, रामसागर पारा, टीपी नगर, रविशंकर नगर, कृष्णा नगर, पावर हाउस रोड, सर्वमंगला नगर दुरपा, बरमपुर, फोकटपारा सहित अन्य इलाके में बार-बार बिजली बंद हो रही है। इससे लोग परेशान हुए। पाड़ीमार जोन अंतर्गत सुबह से बिजली की आंखमिचौली जारी रही। बार-बार बिजली के आने-जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।